परीक्षा को संचालित कराने का उद्देश्य
इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक की प्रत्येक कक्षा में 30-30 मेधावी छात्रों का चयन कर उनको IIT(JEE)/MBBS(NEET) में उतीर्ण कराकर प्रवेश दिलाने तक निःशुल्क आवास, भोजन तथा अकादमिक शिक्षा के साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना
प्रतिभागी की कक्षा- पिछले सत्र में क्रमशः 5,6,7,8,9,10,11 की कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए|
परीक्षा के चरण-यह प्रतिभा खोज परीक्षा लिखित व मौखिक रूप में प्रत्येक वर्ष तीन चरणों, जिसमें पहला जनवरी, दूसरा अप्रैल तथा तीसरा चरण जून महीने के अंतिम सप्ताह में कराई जाती है।
चयन हेतु छात्रों की संख्या-कक्षा 6-12 तक की हर कक्षा में प्रत्येक वर्ष 30-30 छात्रों का चयन किया जाता है|
छात्र को दी जाने वाली सुविधा-इन छात्रों को आवास, स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विशेष उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराकर IIT(JEE)/MBBS(NEET) की परीक्षा में निशुल्क चयनित कराए जाने की योजना है। चयनित छात्र को यह सुविधा तब तक निशुल्क प्रदान की जाती है जब तक छात्र उक्त परीक्षाओं में सफल नहीं हो जाता। अर्थात इंजीनियर व डॉक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण होने तक यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है। गरीब छात्रों को भोजन, किताब भी निःशुल्क दिया जाता है|
सुपर 30 की चयन प्रक्रिया -इसमें चयनित होने हेतु छात्र को लिखित तथा मौखिक दो परीक्षाओं से गुजरना होता है|
जाति व वर्ग के अनुसार प्राप्तांक प्रतिशत की शर्त-
- GENERAL-75%
- GENERAL EWS-65%
- OBC-70%
- SC-60%
- ST -55%
- DISABLE/ORPHAN-50%
परीक्षा का विवरण (ऑनलाइन मोड)
नोट-लिखित परीक्षा के 5 दिन बाद, जिसकी सूचना व्यक्तिगत रूप से लिखित परीक्षा में उतीर्ण छात्रों को फ़ोन/Whatsapp के माध्यम से अवगत कराई जाती है |
वार्ता हेतु-8069641471, WhatsApp-9235338581, 8172845819