STATE LEVEL GK COMPETITION-2025 PH-III(JUNIOR)

Package Image

STATE LEVEL GK COMPETITION-2025 PH-III(JUNIOR)


Price : ₹100.00

Included Exams List : -
Exam Code Start at
STATE LEVEL GK COMPETITION-2025 PH-III(FOR JUNIOR) JRGK2025(PH-III) 13-Apr-2025 10:30:AM

Description : -

राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2025 (जूनियर वर्ग)

उद्देश्य-मेधावी छात्रों के अध्ययन से संबंधित खर्चों में आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए उनके शैक्षिक प्लेटफार्म को मजबूत करना।

  • कक्षा- 6 से 8 तक के छात्रो के लिए |
  • परीक्षा  की समय सारिणी- यह ऑनलाइन परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगा, जिसको तीन चरणों में कराया जायेगा | तीनों ऑनलाइन परीक्षाओं में से अभ्यर्थी को किसी एक ही परीक्षा में शामिल होना है, ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की एक ऑफलाइन लिखित परीक्षा करायी जाएगी | 
  • पंजीकरण आवेदन शुल्क-100 रुपए 
  • परीक्षा का मोड- ऑनलाइन
  • परीक्षा केंद्र-Durgawati Devi Inter College Prayagnagar Bhainsa Bhitauli Bazar Maharajganj, 273302 
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि-12-04-2025
  • परीक्षा का समय-13-04-2025 को दिन में 10:30 से 11:30 तक 
  • परिणाम की घोषणा-दिनांक-13-04-2025 को ही परीक्षा के तत्काल 30 मिनट बाद, दिन में 12:00 बजे |
  • पुरस्कार वितरण-ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की एक ऑफलाइन  लिखित परीक्षा भी कराई जाएगी तथा  इस ऑफलाइन परीक्षा में चयनित शीर्ष 13 छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा |
  • संपर्क करें-दुर्गावती एजुकेशनल इंस्टिट्यूट(Durgawati Educational Institute) प्रयागनगर भैंसा भिटौली बाज़ार महाराजगंज उत्तरप्रदेश 273302
  • अधिक जानकारी व परीक्षा से सम्बंधित सहायता हेतु-9956843773 पर छात्र , कक्षा, प्रतियोगिता का नाम लिखकर मेसेज व 08062181386 पर वार्ता करें |