SUPER 30 PHASE-III(For admission in class 9,10,11 & 12)

Package Image

SUPER 30 PHASE-III(For admission in class 9,10,11 & 12)


Price : ₹0.00

Included Exams List : -
Exam Code Start at
SUPER 30 PHASE-III(FOR ADMISSION IN CLASS 9,10,11 & 12) SRSUPER30-2025(PH-III) 13-Apr-2025 12:30:PM

Description : -

SUPER 30 MAHARAJGANJ(For class 8,9,10,11)

CUM SCHOLARSHIP TALENT HUNT EXAM-2025(PHASE-III)

GOVERNED BY DURGAWATI FOUNDATION

PRAYAGNAGAR BHAINSA BHITAULI BAZAR MAHARAJGANJ

परीक्षा को संचालित कराने का उद्देश्य 

महोदय,

 आपको बताना चाहेंगे कि यह प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा पिछले दो सत्रों से  कक्षा 5,6,7,8,9,10 व कक्षा-11 उतीर्ण  छात्रो के लिए आयोजित की जा रही है जिसके माध्यम से कक्षा- 6,7,8,9,10,11,12   में 30-30 छात्रों का चयन किया जाता है तथा इन चयनित छात्रों को वर्तमान कक्षा से लेकर 12वीं तक की स्कूली शिक्षा निःशुल्क देते हुए, JEE & NEET में चयनित होने तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है | इसके साथ ही गरीब व अनाथ छात्रों को भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क दी जाती है| छात्रों को अंतिम रूप से चयनित करने की प्रक्रिया में  इस ऑनलाइन परीक्षा के बाद एक ऑफलाइन लिखित व एक मौखिक परीक्षा भी कराई जायेगी तथा दोनों परीक्षाओं के संयुक्त मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन जाति व व वर्ग के अनुसार निम्न प्रकार किया जाता है-

  • GENERAL-75%
  • GENERAL EWS-65%
  • OBC-70%
  • SC-60%
  • ST-55%
  • DISABLE-50%
  • ORPHAN—50%

👉Last Date of application form-12-04-2025

👉Exam Date-13-04-2025-SUNDAY

👉Mode of Exam-Online

👉TIME-12:30PM TO 01:30PM

👉बालक व बालिकाओं हेतु अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध |

स्थान-दुर्गावती एजुकेशनल इंस्टिट्यूट(Durgawati Educational Institute) प्रयागनगर भैंसा भिटौली बाज़ार महाराजगंज उत्तरप्रदेश 273302

👉हेल्पलाइन फोन/व्हाट्सएप्प नंबर-08062181386, 9235338581

👉किसी प्रकार के सहायता हेतु-9956843773 पर छात्र, कक्षा तथा  परीक्षा का नाम लिखकर whatsapp करें|