संचालित कराने का उद्देश्य 3 से 12 तक की प्रत्येक कक्षा के छात्रों का आर्थिक सहयोग करके उनके शैक्षिक प्लेटफ़ॉर्म को सुदृढ़ करना| पंजीकरण-निःशुल्क
परीक्षा शुल्क- सभी समूहों हेतु 100 रुपये ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन के समय ही जमा करना है| आवेदन की समय सारिणी-आवेदन ऑनलाइन मोड में प्रत्येक महीने के पहले दिन से शुरू करके महीने के दूसरे रविवार के एक दिन पहले अर्थात शनिवार तक की जा सकती है क्योंकि अगले दिन रविवार को ही प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है| परीक्षा व पुरस्कार वितरण की समय सारिणी-लिखित परीक्षा प्रत्येक महीने के दूसरे रविवार को ऑनलाइन मोड में सायं 7:00 से 07:30 बजे के बीच कराई जाती है तथा मौखिक परीक्षा महीने के चौथे रविवार को दिन में 1:00 बजे आयोजित कराकर अपराह्न 05:00 तक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है| परीक्षा के चरण- वर्ष के प्रत्येक महीने में प्रतियोगिता के विषय अलग-अलग होते हैं जिनका विवरण निम्न प्रकार है- 1-जनवरी हिंदी 5-मई फिजिक्स 9-सितम्बर स्टैटिक सामान्य ज्ञान 2-फरवरी अंग्रेजी 6 –जून केमिस्ट्री 10-अक्टूबर मेंटल एबिलिटी 3-मार्च गणित 7-जुलाई सोशल साइंस 11-नवम्बर स्पोर्ट/पुरस्कार 4-अप्रैल विज्ञान(PCB) 8-अगस्त बायोलॉजी 12-दिसम्बर कला पुरस्कार में शामिल छात्र संख्या – प्रत्येक ग्रुप में टॉप टेन छात्रों का चयन किया जाता है| अर्थात तीनो समूहों में कुल 30 छात्रों को पुरस्कार दी जाती है| |
पुरस्कार में दी जाने वाली धनराशि वरीयता रैंक के अनुसार -