SCHOLARSHIP EXAM(END APRIL)

Package Image

SCHOLARSHIP EXAM(END APRIL)


Price : ₹100.00

Included Exams List : -
Exam Code Start at
SCHOLARSHIP EXAM END APRIL(JUNIOR) SCH(EA-JUNIOR) 30-Apr-2024 6:00:PM

Description : -

छात्रवृत्ति परीक्षा-2024

उद्देश्य-छात्रों के अध्ययन से संबंधित खर्चों में आर्थिक सहयोग करके उनके शैक्षिक प्लेटफार्म को मजबूत करना।

  • परीक्षा के समूह - परीक्षा तीन समूहों में आयोजित की जाती है-
    • 1- प्राथमिक (कक्षा-से 5) 
    • 2 -जूनियर (कक्षा-से 8) 
    • 3-सीनियर (कक्षा-से 12) 
  • लिंक-https://ddicexam.com (निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करें|)
  • आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- मार्च, अप्रैल, मई, जून  और जुलाई महीने की 14 तारीख तक  व अंतिम तारीख से एक दिन पहले की तारीख तक, अर्थात  फरवरी में 27/28 व शेष महीने की 29/30 तारीख को सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है |
  • परीक्षा तिथि से सम्बंधित जानकारी - प्रत्येक सत्र(वर्ष) के फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून  और जुलाई महीने की मध्य तिथि (15 तारीख) और अंतिम तिथि(30/31 तारीख) को सायं 06:00  से 06 :30 तक निर्धारित किया गया है|
  • परीक्षा में प्रतिभाग करने की शर्त-जो छात्र परीक्षा में उतीर्ण होगा उसे उस वर्ष की अगली किसी भी छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी, जबकि अनुतीर्ण छात्र को उस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने का अवसर हमेशा दिया जाएगा |
  • परीक्षा विषय व प्रश्न विवरण-हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विषय व मानसिक योग्यता के 5-5 अर्थात NCERT पैटर्न पर आधारित 30 बहुविकल्पीय प्रश्न
  • परीक्षा, परिणाम की घोषणा-परीक्षा समाप्ति के 30 मिनट बाद |
  • पंजीकरण, आवेदन, परीक्षा, परिणाम की घोषणा आदि सभी प्रक्रिया ऑनलाइन निम्न लिंक से-https://ddicexam.com
  • द्वितीय/मौखिक परीक्षा-एक सत्र(वर्ष) में केवल एक बार अगस्त महीने के दूसरे/तीसरे रविवार को,दिन में 12:00 से 01:00 बजे तक आयोजित की जाती है| जिसकी जानकारी लिखित परीक्षा में उतीर्ण छात्रों को फ़ोन/WhatsApp मैसेज के माध्यम से दी जाती है
  • पुरस्कार वितरण-लिखित व मौखिक परीक्षाओं के संयुक्त कट ऑफ  में  चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्तांक के प्रतिशत के आधार पर प्रदान की जाती है | जिसकी अधिकतम राशि 3000 रूपये (बाहरी छात्रों हेतु) जबकि विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों हेतु सम्पूर्ण वार्षिक शिक्षण शुल्क |